vinod upadhyay

vinod upadhyay

बुधवार, 25 मई 2011

भोपाल रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट आतंकियों के निशोन पर हैं। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो धमकी भरा खत भेजा है, उसमें भोपाल जंक्शन, हबीबगंज रेलवे स्टेशन और राजा भोज एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी दी गई है। हालांकि, भोपाल पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन सूत्रों ने बताया कि आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि लश्कर-ए-तैयबा ने नई दिल्ली और जालंधर रेलवे स्टेशन पर एक धमकी भरा खत भेजा है, जिसमें देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। लश्कर ने सोमवार को पंजाब के फगवाड़ा स्थित एक मंदिर के पुजारी को भी धमकी भरी चिट्ठी भेजी थी, जिसमें वैष्णों देवी मंदिर सहित कई प्रमुख मंदिरों पर हमले की चेतावनी दी गई थी। लश्कर ने खत में अमरनाथ यात्रा पर न जाने की धमकी दी थी और कहा था कि यदि लोग अमरनाथ यात्रा पर गए, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें