vinod upadhyay

vinod upadhyay

बुधवार, 25 मई 2011

बोट क्लब होगा नो व्हीकल जोन,याट क्लब के पास पार्किग

भोपाल. न्यू मार्केट और दस नंबर मार्केट के बाद अब बोट क्लब भी जल्द ही नो-व्हीकल जोन बनेगा। शुरुआत में शाम 4 से रात 10 बजे तक यहां वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इसके बाद पूरे दिन यहां वाहनों पर रोक लगेगी। इसके पहले यहां याट क्लब पंप हाउस के पास नया पार्किग स्थल बनाया जाएगा।
वन विहार रोड स्थित बोट क्लब पर छुट्टियों के दिन ट्रैफिक का दबाव इतना होता है कि सैलानियों का घूमना दूभर हो जाता है। पिछले दिनों प्रशासन ने याट क्लब पंप हाउस के पास जो अतिक्रमण हटाया है, वहां नगर निगम पार्किग स्थल बना रहा है। इसके विकसित होते ही वाहनों को आगे ले जाने पर रोक लग जाएगी।
फिर अटक गया चौक बाजार का मामला
चौक बाजार को नो-व्हीकल जोन बनाए जाने का काम फिर लटक गया है। अब नगर निगम यहां पार्किग स्थल विकसित कर रहा है, ताकि चौक बाजार पूरी तरह नो-व्हीकल जोन बन जाए। इस इलाके के आसपास कुल 11 स्थानों पर पेड पार्किग होगी।
बोट क्लब को जल्द ही नो-व्हीकल जोन बनाया जाएगा। इससे सैलानियों को सहूलियत होगी।""
निकुंज श्रीवास्तव,कलेक्टर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें