vinod upadhyay

vinod upadhyay

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2010

मध्यप्रदेश में 12 मेगा प्रोजेक्ट में केप्टिव पॉवर प्लांट की स्थापना का प्रस्ताव

इन औद्योगिक परियोजनाओं में 28,277 करोड़ रुपये का निवेश होगा

Bhopal: Saturday, December 11, 2010: Updated 09:20IST


खजुराहो समिट-2010 में 12 कम्पनियां ऐसी हैं जिन्होंने मध्यप्रदेश में प्रस्तावित अपनी औद्योगिक इकाई के साथ केप्टिव पॉवर प्लांट स्थापित करने के लिये राज्य शासन के साथ करार किया है। इनमें से एक परियोजना का विस्तार क्षेत्र सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में होगा। एक परियोजनाएं का विस्तार क्षेत्र तीन जिलों तक होगा। दो परियोजनाओं का क्षेत्र दो जिलों तक विस्तारित होगा। शेष 8 परियोजनाएं एक जिले तक सीमित होंगी। इन सभी परियोजनाओं में सम्मिलित रूप से कुल 28 हजार 277 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।

जयप्रकाश एसोसिएट सीधी जिले में 500 करोड़ रुपये का निवेश कर 120 मेगावॉट क्षमता का केप्टिव पॉवर प्लांट स्थापित करेगी। कम्पनी द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। रघुवंश फूड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. होशंगाबाद जिले में 230 करोड़ रुपये का निवेश मॉडर्न एग्री के साथ हाईडल पॉवर यूनिट स्थापित करने के लिये करेगी। इस परियोजना हेतु चयनित स्थल पर सर्वे कार्य शुरू हो गया है।

गेल इण्डिया लि. ने खजुराहो समिट में ऑइल एण्ड नेचुरल गैस सेक्टर में 4900 करोड़ रुपये का निवेश गुना, झाबुआ और कैलारस (शिवपुरी) में रिकवरी प्लांट, गैस प्रोसेसिंग यूनिट के साथ पॉवर प्लांट स्थापित करने के लिये निवेश प्रस्ताव हस्ताक्षरित किया है। यह परियोजना गेल के पूर्व से संचालित परियोजना के क्षेत्र में ही स्थापित की जायेगी।

वेल्सपन एनर्जी पार्क प्रा.लि. पॉवर जनरेशन के लिये 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कम्पनी की इस मेगा इण्डस्ट्रियल एण्ड एनर्जी पार्क संबंधी परियोजना का विस्तार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में होगा।

वीजा स्टील लि. सतना जिले के रघुराज नगर में 4025 करोड़ रुपये का निवेश कर इन्टीग्रेटेड स्टील प्लांट के साथ 300 मेगावॉट क्षमता का केप्टिव पॉवर प्लांट स्थापित करेगी। कम्पनी द्वारा इस परियोजना के लिये 7800 हेक्टेयर भूमि के लिये आवेदन किया गया है।

मेस्को ओएमसी माइनिंग कार्पोरेशन लि. 3110 करोड़ रुपये का निवेश कर डिण्डोरी एवं छिन्दवाड़ा जिले में एल्युमिनियम प्लांट के साथ 480 मेगावॉट क्षमता का केप्टिव पॉवर प्लांट स्थापित करेगी। कम्पनी द्वारा केप्टिव पॉवर प्लांट के लिये भूमि चिन्हित की जा रही है।

शारदा एनर्जी मिनरल्स लि. 2095 करोड़ रुपये का निवेश कर जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील में आयरन ओर ग्रांडिंग प्लांट, प्लेट्स प्लांट, स्पंज आयरन प्लांट, फैरो एलॉयंस प्लांट के साथ केप्टिव पॉवर प्लांट और बुन्देलखण्ड रिसोर्सेस प्रा.लि. 992 करोड़ रुपये का निवेश कर रीवा जिले में सीमेंट प्लांट के साथ 35 मेगावॉट क्षमता का केप्टिव पॉवर प्लांट स्थापित करेगी।

डाल्बी माइनिंग एण्ड पॉवर प्रा.लि. 1230 करोड़ रुपये का निवेश का दमोह जिले में सीमेंट प्लांट के साथ 25 मेगावॉट क्षमता का केप्टिव पॉवर प्लांट स्थापित करेगी। कम्पनी द्वारा दमोह जिले में 1420 हेक्टेयर भूमि के लिये आवेदन किया गया है।

अनिक फैरो एलॉयंस 657 करोड़ रुपये का निवेश कर झाबुआ जिले में इन्टीग्रेटेड फैरो एलॉयंस प्लांट के साथ केप्टिव पॉवर प्लांट स्थापित करेगी। इस परियोजना के लिये कम्पनी को झाबुआ जिले में मेघनगर इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में भूमि आवंटित की गई है।

कॉरपोरेट इस्पात एलॉयंस प्रा.लि. 300 करोड़ रुपये का निवेश कर झाबुआ एवं बालाघाट जिले में इन्टीग्रेटेड फैरो एलॉयंस प्लांट के साथ केप्टिव पॉवर प्लांट और रमनिक पॉवर 238 करोड़ रुपये का निवेश कर बालाघाट जिले में फैरो एलॉयंस प्लांट के साथ केप्टिव पॉवर प्लांट स्थापित करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें