मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं। चौकिंए मत। विद्या असल जिन्दगी में नहीं बल्कि एक फिल्म में प्रेग्नेंट लेडी का रोल अदा कर रही हैं।
खबर है कि विद्या सुजॉय घोष की आने वाली फिल्म "कहानी" में छह महीने की प्रेग्नेंट विधवा महिला के रोल में नजर आएंगी जो कि अपने पति की मौत का बदला लेती है। कोलकाता और लंदन में शूट होने वाली यह फिल्म वर्ष 2011 के मध्य तक सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
सूत्रों के मुताबिक फिल्म में विद्या के पति काम के लिए लंदन से भारत आते हैं। भारत आने के बाद वह रहस्यमई ढंग से गायब हो जाते हैं जिसके बाद विद्या उन्होंने खोजने के लिए लंदन से कोलकाता आती हैं।
सुजॉय घोष कहते हैं कि उन्होंने विद्या को ध्यान में रखकर ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। यह एक ऎसी औरत की कहानी है कि जो छह महीने की गर्भवती है और अपनी लड़ाई लड़ती है। विद्या इस मूवी में बिलकुल अलग अंदाज में दिखेंगी। ज्ञात हो इश्किया फिल्म में विद्या अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें