vinod upadhyay
शनिवार, 11 दिसंबर 2010
पाकिस्तान को फायदा दे रहे दिग्विजय सिंह
हेमंत करकरे की पत्नी ने साधा निशाना-
मुंबई. मुंबई हमले में शहीद हुए एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे की मौत को लेकर एक बयान के चलते कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह खुद कठघरे में आ गए हैं। करकरे की पत्नी कविता करकरे ने कहा कि उनके पति की हत्या के पीछे सिर्फ पाकिस्तान है और इसमें हिंदू संगठनों का हाथ बताना या उनसे जोड़कर देखना गलत है। यही नहीं, करकरे ने दिग्विजय के बयान का हवाला देते हुए यह भी कहा कि ऐसे बयान सिर्फ पाकिस्तान को फायदा पहुंचाएंगे।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के मुताबिक 26 नवंबर, 2008 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले से 2 घंटे पहले हेमंत करकरे ने उन्हें फोन किया था। करकरे ने कहा था कि मालेगांव धमाके की जांच का विरोध कर रहे लोगों से उनकी जान को खतरा है। बताते चलें कि मालेगांव धमाके में साध्वी प्रज्ञा सिंह समेत हिंदू संगठनों से जुड़े कई लोग आरोपी हैं।
मीडिया से बातचीत में दिग्विजय ने कहा, '26 नवंबर 2008 की शाम 7 बजे यानी मुंबई हमले के लगभग 2 घंटे पहले तत्कालीन एटीएस चीफ हेमंत करकरे ने मुझे फोन किया था। उन्होंने बताया था कि मालेगांव ब्लास्ट की जांच से खीझे हुए लोग उनको और उनके परिवार वालों को लगातार धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उनके और उनके परिवार वालों को जान का खतरा है।'
दिग्वियज ने कहा, 'करकरे काफी चिंतित थे और वह स्थानीय दक्षिणपंथी अखबारों के जरिए उनको मिलनेवालीं धमकियों से काफी परेशान थे। करकरे ने मुझे बताया था कि एक दक्षिणपंथी संगठन के मुखपत्र में छपा है कि मेरा बेटा दुबई में है और वह खूब पैसा बना रहा है, पर सच्चाई है कि वह अभी स्कूल में पढ़ता है।'
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें