vinod upadhyay

vinod upadhyay

शनिवार, 11 दिसंबर 2010

बैंक अधिकारी और बिल्डर सीबीआई के शिकंजे में

भोपाल. सीबीआई ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और भोपाल व इंदौर के आधा दर्जन बिल्डरों के निवासों व अन्य ठिकानों पर छापा मारा। शुक्रवार देर शाम से शुरू हुई छापे की यह कार्रवाई शनिवार दोपहर तक जारी थी। कार्रवाई में सेंट्रल बैंक ऑफिसर वसंत पावसे और इन बिल्डरों के गठजोड़ से संबंधित दस्तावेज बड़े पैमाने पर जब्त किए गए हैं।
मिल चुके थे सबूत: जिन बिल्डरों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की गई उनमें इंदौर के जगदीश साहू और भोपाल के दीपेंद्र गुरावत, उदयसिंह ठाकुर, एसएस पटेल, यशवंत वर्मा और विकास श्रीवास्तव शामिल हैं। सीबीआई ने कुछ समय पूर्व सेंट्रल बैंक ऑफिसर वसंत पावसे के निवास पर छापा मारा था। इस कार्रवाई में पावसे के खिलाफ करीब डेढ़ करोड़ की आय से अधिक संपत्ति के सुबूत मिले थे। पावसे के घर पर मिले सुबूतों के आधार पर सीबीआई ने इन बिल्डरों के ठिकानों पर छापा मारा।
हो सकता है बड़ा खुलासा: सीबीआई सूत्र बताते हैं कि इस छापे में पावसे द्वारा बैंक के माध्यम से किए गए कुछ बड़े ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है। शाम तक इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें