भोपाल. कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के इशारे पर ग्वालियर-चंबल संभाग सहित पूरे प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। रॉयल्टी की चोरी करने वालों के आगे प्रशासन भी असहाय है। मुख्यमंत्री निवास से फोन आने से आरोपियों को छोडऩा पड़ता है।
हो रही रॉयल्टी की चोरी: श्री सिंह ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में राजस्थान के एक भाजपा नेता की कंपनी शिवा कारपोरेशन (इंडिया) लिमिटेड के कारिंदे ही रॉयल्टी की चोरी कर रहे हैं। मप्र में इसमें भाजपा के नेता संलग्न हैं। उन्होंने इसमें से एक का नाम केपी सिंह भदौरिया बताया। सिंह ने कहा कि इन दोनों संभागों में ही रोजाना 15-20 लाख की रॉयल्टी चोरी हो रही है और भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में भी यहां रॉयल्टी चोरी का उल्लेख है।
केवल आश्वासन ही मिला: उन्होंने कहा कि विधानसभा में यह मामला उठाने पर कार्रवाई के आश्वासन के बावजूद कुछ नहीं हुआ। सिंह ने कहा कि इस अवैध उत्खनन के कारण चंबल अभ्यारण्य में घडिय़ाल व अन्य जलीय जीवों के जीवन पर संकट खड़ा हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें